महेंद्रगढ़: हरियाणा में आप पार्टी किसी भी भ्रष्टाचारी पार्टी के साथ नहीं करेगी समझौता : सांसद सुशील गुप्ता

0
363
mahendergardh
mahendergardh
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आप पार्टी जिला इकाई महेंद्रगढ़ के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आगामी चुनावों के दौरान हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ग्राम सभा, ब्लॉक समिति ,जिला प्रधान, नगर पालिका, नगर परिषद, विधानसभा आदि सभी चुनाव लड़ेगी और अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि आप पार्टी किसी भी भ्रष्टाचारी पार्टी से समझौता नहीं करेगी बल्कि अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं होगा जिस दिन दिल्ली की तर्ज पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरह हरियाणा में भी सस्ती बिजली ,सस्ता पानी, अच्छे स्कूल ,अच्छे सिविल अस्पताल, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा एवं बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा आदि सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

गत दिवस 9 जुलाई को देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर आप पार्टी के कार्यकतार्ओं द्वारा 90 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार विरोधी नारे लगाकर अनेक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए हैं अत: अब हरियाणा में भी हमारी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। उन्हें विश्वास है कि हरियाणा में भी आप पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन विजेन्द्र गर्ग, दक्षिण हरियाणा के संगठन मंत्री औमप्रकाश गुप्ता, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष, मीडिया कर्मियों सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।