महेंद्रगढ़ : सड़क हादसे में 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

0
580

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

कनीना से धनौंदा जाने वाली सड़क पर हुए हादसे में गांव धनौंदा निवासी लगभग 63 वर्षीय मांगेराम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के लड़के की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रविवार को शव का नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र मनोज ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव धनौंदा का निवासी है। शनिवार शाम को अपनी बाइक से कनीना किसी कार्य के लिए आया था। रविवार को उसका पिता मांगेराम भी गाड़ी लेकर कनीना किसी कार्य के लिए आया था। वह व उसका पिता मांगेराम अपने-अपने वाहन पर  सवार होकर वापस अपने गांव धनौंदा जा रहे थे। धनौंदा पेट्रोल पंप के पास मोड़ होने के कारण उसके पिता की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में उसका पिता गम्भीर रूप से घायल हो गया। वह अपने पिता को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।