नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़:

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेर्शानुसार व उपमंडल विधिक सेवा समिति के चेयरमैन मुनीश नागर के आदेशानुसार महेंद्रगढ़ न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जज मोहम्मद इम्तियाज खान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने की । लोक अदालत में अधिवक्ता शमशेर सिंह आकोदा लोक अदालत मेंबर के तौर पर उपस्थित रहे। इस लोक अदालत में पेंडिंग और प्री लिटिगेशन केसों को रखा गया जिसमें सभी प्रकार के मोटर व्हीकल चालान व बैंक रिकवरी आदि के मुकदमे रखे गए। लोक अदालत में 14 प्री लिटिगेशन मुकदमे तथा 87 पेंडिंग मुकदमे रखे गए। जिनमें से 49 मुकदमों का मौके पर ही निपटारा किया गया। जिनमें 1,07,88,772 की राशि रिकवर की गई।

पीठासीन अधिकारी मोहम्मद इम्तियाज खान ने लोक अदालत के अनेक फायदों को बताते हुए सभी को बताया कि लोक अदालत से न्याय शीघ्र व आपसी सुलह से मुकदमों का निपटारा होता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से न किसी की जीत न किसी की हार होती हैं। लोक अदालत में कोविड-19 निदेर्शो का विशेष पालन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन किया गया। लोक अदालत के समय रीडर जय वीर, दिनेश अहलमद, गोविंद अहलमद, चपरासी संदीप व रजत के अलावा बैंक मैनेजर व बैंकों के पैनल अधिवक्ता पवन कुमार बंसल, जितेंद्र यादव, अनिल बंसल, नरेंद्र राव, महेंद्र सिंह यादव, मदन सिंह शेखावत, योगेंद्र सिंह, सत्यवीर यादव, दुर्गा प्रसाद शर्मा अधिवक्ता व विजय सिंह पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित रहे।