नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रेल मार्ग पर गांव गुढा के पास एक व्यक्ति ने रेल से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक का बीते सोमवार देर शाम नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव गुढा निवासी 30 वर्षीय बबली पुत्र हंसराम, जो मजदूरी का कार्य करता था। वह बीते काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जिंदगी को सामप्त कर लिया। पुलिस ने मृतक के चचेर भाई राजकुमार के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।