- जिला महेंद्रगढ़ पुलिस ने बीजेआरडी स्कूल के बच्चों व स्टाफ के साथ हाथों मे तिरंगा झण्डा लेकर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पैदल यात्रा निकाली।
- बड़े सम्मान के साथा शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में रिवासा फ्लाईओवर से गांव रिवासा होते हुए राव तुलाराम चौक पहुंची देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा रैली।
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान एक जन आंदोलन है और प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिलावासियों द्वारा भी पूरी धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा और कहा कि हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों की छत, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, औद्योगिक इकाइयों व सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा।
अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को भाग लेने की जरूरत
इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें भाग लेने की जरूरत है और इसमें हर नागरिक को जोड़ने के लिए सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ व अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में हर घर पर तिरंगे झंडे के एक साथ नजर आने से राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ सामाजिक सद्धभावना ओर अधिक मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए।
इस अवसर पर मौजूद रहे
आमजन को प्रोत्साहित किया
“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सतनाली थाना पुलिस ने पीआरएस स्कूल के बच्चों और स्टाफ सहित सतनाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से मार्केट क्षेत्र में होते हुए गोशाला मोड़ सतनाली तक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पैदल यात्रा निकाली और इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को अपने देश की आन-बान-शान के लिए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत ध्वजारोहण करने के लिए कहा। पैदल यात्रा के दौरान जोशीले स्वर में भारत माता के जयघोष के नारे लगाए। इस अवसर पर थाना सतनाली प्रबंधक, स्कूल के बच्चे और स्कूल का स्टाफ के साथ पुलिस के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना