महेंद्रगढ़ पुलिस ने स्कूल के बच्चों के साथ हर घर तिरंग अभियान के तहत निकाली पैदल यात्रा

0
310
Walking Tour under Har Ghar Tricolor Campaign
Walking Tour under Har Ghar Tricolor Campaign
नीरज कौशिक, Mahendergarh News: 
  • जिला महेंद्रगढ़ पुलिस ने बीजेआरडी स्कूल के बच्चों व स्टाफ के साथ हाथों मे तिरंगा झण्डा लेकर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पैदल यात्रा निकाली।
  • बड़े सम्मान के साथा शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में रिवासा फ्लाईओवर से गांव रिवासा होते हुए राव तुलाराम चौक पहुंची देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा रैली।
पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला महेंद्रगढ़ पुलिस ने बीजेआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के बच्चों और स्कूल स्टाफ के साथ अपने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में रिवासा फ्लाईओवर से गांव रिवासा होते हुए राव तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ तक “हर घर तिरंगा यात्रा” अभियान के तहत स्थानीय व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत बड़े सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा रैली निकाली तथा “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा झंडा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर संदेश दिया।
“हर घर तिरंगा यात्रा” अभियान एक जन आंदोलन है 
Walking Tour under Har Ghar Tricolor Campaign
Walking Tour under Har Ghar Tricolor Campaign

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान एक जन आंदोलन है और प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिलावासियों द्वारा भी पूरी धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा और कहा कि हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों की छत, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, औद्योगिक इकाइयों व सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को भाग लेने की जरूरत 

Walking Tour under Har Ghar Tricolor Campaign
Walking Tour under Har Ghar Tricolor Campaign

इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें भाग लेने की जरूरत है और इसमें हर नागरिक को जोड़ने के लिए सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ व अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में हर घर पर तिरंगे झंडे के एक साथ नजर आने से राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ सामाजिक सद्धभावना ओर अधिक मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर थाना शहर महेंद्रगढ़ प्रबंधक, थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक और सभी संबंधित स्कूली बच्चे एवं स्टाफ सहित महेंद्रगढ़ पुलिस के अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

आमजन को प्रोत्साहित किया

Walking Tour under Har Ghar Tricolor Campaign
Walking Tour under Har Ghar Tricolor Campaign

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सतनाली थाना पुलिस ने पीआरएस स्कूल के बच्चों और स्टाफ सहित सतनाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से मार्केट क्षेत्र में होते हुए गोशाला मोड़ सतनाली तक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पैदल यात्रा निकाली और इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को अपने देश की आन-बान-शान के लिए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत ध्वजारोहण करने के लिए कहा। पैदल यात्रा के दौरान जोशीले स्वर में भारत माता के जयघोष के नारे लगाए। इस अवसर पर थाना सतनाली प्रबंधक, स्कूल के बच्चे और स्कूल का स्टाफ के साथ पुलिस के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.