जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

0
434
Tricolor Yatra by Jan Kalyan Manch and Sanatan Dharma Sangathan
Tricolor Yatra by Jan Kalyan Manch and Sanatan Dharma Sangathan

नीरज कौशिक, Mahendergarh News:
जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 14 अगस्त को मोटरसाइकिल द्वारा महा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा का समय प्रातः 9:15 बजे का रहेगा।

तिरंगा यात्रा 

तिरंगा यात्रा कॉलेज रोड से शुरू होकर आजाद चौक, मसानी, गौशाला रोड, अनाज मंडी, बालाजी चौक, तुलाराम चौक, महाराणा प्रताप चौक, ब्रह्मचारी रोड, सब्जी मंडी, शॉपिंग कांपलेक्स होते हुए अंबेडकर चौक पर समाप्त होगी। इस तिरंगा यात्रा में आगे-आगे खुली गाड़ियों में भारतीय सेना के बड़े अधिकारी रहेंगे।

आम जनता से अपील 

उनके पीछे मोटरसाइकिल व स्कूटर से तिरंगे झंडे के साथ अपने दिल में देश के लिए जज्बा रखने वाली जनता का हुजूम रहेगा। आम जनता से अपील है की अपनी मोटरसाइकिल व स्कूटर द्वारा अधिक से अधिक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो और अपने आप को गौरवान्वित अनुभव करें।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा 

इस तिरंगा यात्रा के संयुक्त संयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ये तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। उन्होंने महेंद्रगढ़ शहर व आसपास के क्षेत्रों के सभी लोगों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच