Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत

0
63
Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करती जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली।

Mahendergarh News | नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ | हैप्पी कार्ड आई योजना, हो री जय जयकार रे…। कुछ इसी तरह के भजनों के माध्यम से सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की भजन मंडलियां विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाणा सरकार की नीतियों, योजनाओं व उपलब्धियां का प्रचार प्रसार कर रही है। गत दिवस महेंद्रगढ़ खंड के गांव भगड़ाना में वेद प्रकाश एंड पार्टी ने लोकगीतों के जरिए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) योजना के बारे में जानकारी दी।

हैप्पी कार्ड से 1000 किलोमीटर की यात्रा मुफ्त कर सकते हैं

इस मौके पर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए खंड प्रचार कार्यकर्ता हितेश कुमार ने बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के माध्यम से गरीब परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में हर वर्ष 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन करना होता है।

आनलाइन आवेदन के बाद विभाग की ओर से पात्र नागरिक के पास एसएमएस जाएगा। एसएमएस जाते ही वे नागरिक तुरंत नारनौल बस स्टैंड पर इस कार्य के लिए बनाए गए बूथ पर जाकर अपना हैप्पी कार्ड ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों के पास यह एसएमएस पहुंच चुका है वह जल्द से जल्द नारनौल बस स्टैंड पर स्थापित बूथ से अपने कार्ड प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण

SHARE