महेंद्रगढ़ : श्रीमती हस्ती देवी जलकल्याणार्थ समिति की ओर से चलाए जा रहे पर्यावरण सखी कार्यक्रम के तहत बुधवार को गांव खातोदड़ा स्थित बाबा नारायणदास धाम व स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षता डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही जबकि अध्यक्षता हरीशचन्द्र महाराज व नागेश्वर महाराज ने की। समिति द्वारा इस मौके पर 551 छायादार व फल-फूलदार पौधे लगाए।
इस मौके पर समिति अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। इसलिए आमजन को इस बरसात के मौसम में अवश्य ही एक-एक पौधा लगाकर उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर अध्यक्षता हरीशचन्द्र महाराज व नागेश्वर महाराज ने श्रीमती हस्ती देवी समिति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे द्वारा सांस लेने वाली हवा और हमारे द्वारा खाए जाने वाले अधिकांश भोजन का स्रोत हैं, इसके लिए हमें उनके संरक्षण को लेकर पर्याप्त ध्यान देने की आवश्यकता हैं। अगर मानव ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। इस मौके पर ग्राम सरपंच कृष्ण यादव, सूबेदार मेजर आरडी यादव सहित समिति प्रवक्ता मनोज यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।