प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर हुई यादव सभा की बैठक

0
309
Meeting Regarding Organizing Talent Award Ceremony
Meeting Regarding Organizing Talent Award Ceremony

नीरज कौशिक, Mahendergarh News:
यादव सभा महेंद्रगढ़ में बीते दिवस विशेष बैठक सभा के प्रधान डॉक्टर प्रेम राज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 19 अगस्त 2022 को श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव एवं भव्य प्रतिभा-सम्मान समारोह का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे

यादव सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आयोजन के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह होंगे, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक नांगल चौधरी राव बहादुर सिंह करेंगे। इस समारोह का आयोजन यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ के मुख्य सभागार में किया जाएगा।

कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे

जिसको देश के महान योगी एवं अध्यात्मिक गुरु डॉक्टर आचार्य प्रद्दुम्न जी महाराज आर्ष गुरुकुल खानपुर महेंद्रगढ़, यज्ञ-ब्रह्मा के रूप में पूर्णाहुति देंगे। समारोह में महाशय नंदराम वैद्य रेडियो सिंगर वैदिक मिशायल बलाहा कलां, उपदेश/ भजन-कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। प्रतिभा-सम्मान समारोह में क्षेत्र के होनहार युवक-युवतियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित 

इसमें 10+2 की परीक्षा में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त IAS, IPS, HCS, IIT, CLAT, NEET, IIM आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले तथा प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में स्वर्ण, रजत, वह कांस्य पदक विजेता युवक-युवतियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

16 अगस्त तक दस्तावेजों को कार्यालय में जमा करवा दें

उपरोक्त योग्यता को जो अभ्यार्थी पूरा करता है वह अपने दस्तावेज 16 अगस्त 2022 तक अपने संस्थान के मुखिया से प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ यादव सभा के कार्यालय में जमा करवा दें। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी लोग सादर आमंत्रित हैं सभा की ओर से दोपहर के भोजन की सुव्यवस्था रहेगी। उन्होंने यादव बंधुओं से अपील की है कि पुस्तकालय भवन हेतु दिल खोलकर के दान दें।

आयकर मुक्त होगा

दिया गया योगदान आयकर अधिनियम 80G के तहत आयकर मुक्त होगा। इस बैठक में सभा के कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर सिंह यादव, रिटायर्ड प्रोफेसर बस्तीराम खैरवाल, सभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद डी.पी.ई., सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य, सचिव रोहताश सिंह, कोषाध्यक्ष बाबू जगदीश प्रसाद, सह सचिव जगदेव सिंह पूर्व बी.ई.ओ., वेदपाल पूर्व बी.ई.ओ., बलवंत बोहरा, बाबू मलखान सिंह, सतीश ए.डी.ओ. मास्टर लक्ष्मीनारायण बालरोडिया उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.