Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

0
149
Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक
महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी को पुरस्कार देकर सम्मानित करते आयोजक।

Mahendergarh News | नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ | गत दिवस चेन्नई में हुई नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ हरियाणा की दृष्टि सोनी सुपुत्री श्री राहुल सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मेधावी छात्रा दृष्टि सोनी के बाबा कैलाशचंद सोनी एवं अमरसिंह सोनी ने संयुक्त रूप से बताया कि “तमिलनाडु ऑल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से गत दिवस चेन्नई में आयोजित 14वीं नेशनल डांस स्पोर्ट चैंपियनशिप में हरियाणा के 30 प्रतिभागी थे जिन्होंने 2 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक, 4 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक प्राप्त किए जिनमें महेंद्रगढ़ हरियाणा की दृष्टि सोनी ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपना परचम लहराया ‌।

उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल के अतिरिक्त दृष्टि सोनी को आल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से एक प्रशस्ति पत्र, एक ट्राफी, 2000 का चेक और 5 लाख की स्कालरशिप भी प्रदान की गई है।

स्वर्णकार सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान लक्खीराम सोनी, नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैद्य, आदर्श रामलीला कमेटी प्रधान एडवोकेट सुरेन्द्र बंटी, सुरेश कुमार सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, चेतन सोनी, राजेश सोनी, देवेन्द्र सोनी, प्रदीप सोनी, विश्वास सांगवान, प्रवीण सैनी, संदीप तिवाड़ी, ईश्वर तिवाड़ी, वेदप्रकाश सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मेधावी छात्रा दृष्टि सोनी के महेंद्रगढ़ पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया और उसे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण