महेंद्रगढ़: पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा–निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर को पकड़ने के लिए समय–समय पर स्पेशल अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत महेंद्रगढ़ पुलिस के थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते एक पीओ को गिरफ्तार किया है। थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीम ने एक पीओ राजेंद्र वासी जासवास को पकड़ने में सफलता पाई है, आरोपित एनएसीटी के मामले में पीओ था। आरोपित को कोर्ट द्वारा पीओ घोषित किया हुआ था। जिसे पुलिस ने जासवास क्षेत्र से गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।