Mahendergarh News | नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ | हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों में दाखिले के लिए चौथी काउंसलिंग आगामी 15 जुलाई को होगी। इसके अंतर्गत श्रेणीवार लिस्ट 15 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके लिए 18 जुलाई, 2024 तक आॅनलाइन फीस जमा की जा सकती है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 की सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया का संयोजन कर रहे डॉ. तेजपाल ढ़ेवा, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय व डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि सीयूईटी 2024 के अंतर्गत जारी दाखिला प्रक्रिया में विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को, पांचवी काउंसलिंग 23 जुलाई को तथा छठी काउंसलिंग 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

इसके पश्चात सीटें रिक्त रहने की स्थिति में 02 अगस्त को रिक्त सीटों की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से नए सत्र के अंतर्गत कक्षाओं की शुरूआत आगामी 01 अगस्त 2024 से होगी।

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण