Mahendergarh News यदुवंशी कॉलेज की एमए राजनीति विज्ञान की छात्रा दीपिका व प्रिया ने विवि की टॉप-10 सूची में पाया पहला व दूसरा स्थान

0
156

नीरज कौशिक: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय द्वारा एमए राजनीति विज्ञान के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें यदुवंशी कॉलेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। एमए राजनीति विज्ञान के सभी छात्रों ने 68% से अधिक अंक लेकर कॉलेज के परीक्षा परिणाम को शत् प्रतिशत में बदला। इस परीक्षा परिणाम में यदुवंशी कॉलेज के दो विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में पहले व दूसरे स्थान पर भी कब्जा किया। यदुवंशी कॉलेज की छात्रा प्रिया पुत्री रामकिशन ने 77.2% अंक लेकर पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दीपिका पुत्री उमेश शर्मा ने 77% अंक लेकर विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में दूसरे स्थान पर रही। संस्था के चेयरमैन ने कहा कि कॉलेज के स्नातक कोर्स के साथ-साथ स्नातकोत्तर कक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी शानदार है जो विद्यार्थियों की लग्न एवं अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन का ही फल है। संस्था के डायरेक्टर, निदेशक, यदुवंशी कॉलेज के प्राचार्य के साथ कॉलेज के समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।