Mahendergarh News उच्चतर शिक्षा विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने किया राजकीय महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

0
208
Commissioner and Secretary of Higher Education Department conducted surprise inspection of Government Women's College
Commissioner and Secretary of Higher Education Department conducted surprise inspection of Government Women's College

महेंद्रगढ़: हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन ने राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव महोदय ने महाविद्यालय में स्टाफ की उपस्थिति, साफ-सफाई, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लासरूम तथा भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय में छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं तथा तकनीकी उपकरणों की कार्यशीलता के बारे में भी पूछताछ की तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर महाविद्यालय संबंधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा प्राचार्य को सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा की सरकारी महाविद्यालय में भी छात्राओं को उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए तथा जिन भी संसाधनों की आवश्यकता है, वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। लगभग 1 घंटे तक महाविद्यालय के निरीक्षण के उपरांत सचिव महोदय ने महाविद्यालय के वनस्पति उद्यान में जामुन का पौधा लगाकर अधिकाधिक वृक्षारोपण का संदेश दिया तथा महाविद्यालय सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति एवं कार्यकुशलता की सराहना की।