Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

0
192
Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को सम्मानित करते रोटरी इंटरनेशनल के पदाधिकारी।

Mahendergarh News | नीरज कौशिक | महेंद्रगढ़ | हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्गत आने वाले रोटरी चण्डीगढ़ शिवालिक क्लब का मानद सदस्य बनाया गया है। प्रो. टंकेश्वर कुमार चण्डीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कंवलप्रीत को अध्यक्ष तथा विनीत नागपाल को सचिव नियुक्त किए जाने के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

रोटरी चण्डीगढ़ शिवालिक का मानद सदस्य बनाए जाने पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि रोटरी इंटरनेशल विश्व के सबसे बड़ें सेवा संगठनों में से एक है और इसका उद्देश्य जाति, लिंग, वर्ण के भेदभाव के बिना लोगों की सेवा करना है। कुलपति ने विश्वास दिलाया कि क्लब के मानद सदस्य के रूप में वे समाजहित में हरसंभव योगदान प्रदान करेंगे।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कुलपति को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा अध्ययन-अध्यापन व शोध के साथ-साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में निरंतर जारी प्रयासों के परिणामस्वरूप उन्हें संबंधित संस्था के द्वारा नामित किया गया है। अवश्य ही वे इस भूमिका में भी उल्लेखनीय योगदान प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण