Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

0
130
Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना
समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का रवाना होता दल।
  • राईफल शूटिंग, तीर अंदाजी, पर्वतारोहण जैसे एडवेंचर का मिलेगा मौका
  • दूसरे प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत को समझने में मिलेगी मदद

Mahendergarh News | नीरज कौशिक, नारनौल | हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकुला के तत्वाधान में गतदिवस कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के राजकीय स्कूलों के मेधावी छात्राओं का दल समर एडवेंचर कैम्प के लिए मनाली (हिमाचल प्रदेश) के लिए रवाना हुआ। एपीसी हरमेन्द्र यादव व डा. विक्रम सिंह ने बस स्टैंड से दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार चौहान ने बताया कि इस दल में जिले के 100 विद्यार्थी व 4 एस्कोर्ट शिक्षक आरती यादव, विक्रम सिंह, विजय सिंह व पूनम शामिल हुए हैं। यह दल पहले पंचकूला पहुंचेगा इसके बाद अन्य जिलों के प्रतिभागियों के साथ मनाली के लिए रवाना होगा। इन विद्यार्थियों को 8 जुलाई तक विभिन्न खेल व साहसिक गतिविधियों में शामिल किया जाएगा।

इनमें ट्रेकिंग, रोक क्लानिंग, वैली कोसिंग, रिवर कोसिंग, बाधा कोसिंग, राईफल शूटिंग, तीर अंदाजी, पर्वतारोहण जैसे एडवेंचर शामिल हैं। साथ ही इन विद्यार्थियों को प्रकृति एवं पर्यावरण की जानकारी मिलेगी तथा हिमाचल की संस्कृति व विरासत के अध्ययन का मौका मिलेगा। सांस्कृतिक गतिविधियों के मेलजोल से इन विद्यार्थियों को कैम्प फायर में भाग लेने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों में एक तरफ दूसरे प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत को समझने में मदद मिलती है वहीं उनका व्यक्तित्व विकास भी होता है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का मकसद है कि बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के बारे में भी समझ बढ़े।

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण