Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा

0
217
Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा
Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा

Mahendergarh News | नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ | इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी की और से बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे और चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने टॉप-10 के प्रथम 6 स्थान पर कब्जा किया। वही मैथ्स ऑनर्स के चौथे सेमेस्टर में पांचवें और सातवें स्थान पर टॉप-10 में स्थान हासिल कर इन विद्यार्थियों ने न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता के साथ यदुवंशी कॉलेज का भी नाम रोशन किया।

मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर की प्रीति पुत्री सुरेश कुमार ने 86.9% अंक लेकर पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर तनीषा पुत्री रोशन लाल ने 86.9%, तीसरे स्थान पर चेतना पुत्री सतीश ने 86.4%, चौथे स्थान पर मनीषा पुत्री सदानंद ने 85.5%, पांचवें स्थान पर संजना पुत्री योगेंद्र ने 85.2% तो वही पुनीत शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ने 80% अंक लेकर पूरे विश्वविद्यालय में अपना नाम रोशन किया वहीं चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में एकता पुत्री वीरेंद्र कुमार ने 88.1% अंक लेकर पूरे विश्वविद्यालय में पांचवा स्थान पर कब्जा किया तो वही खुशी पुत्री मुकेश जैन ने 86.4% अंक लेकर सातवें स्थान पर रहकर पूरे विश्वविद्यालय में अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन इस प्रकार यदुवंशी कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

इस परीक्षा परिणाम पर संस्था के चेयरमैन ने मैथ्स ऑनर्स के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह परीक्षा परिणाम आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है संस्था के डायरेक्टर, निदेशक, प्राचार्य व मैथ्स ऑनर्स के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज के समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को इस अच्छे परीक्षा परिणाम पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को