Mahendergarh News : महेंद्रगढ़ क्षेत्र के तीन गांवों के जोहड़ों में डीआई पाइप लाइन के माध्यम से प्रेशर पम्प से भरा जाएगा पानी

0
198
नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह
नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendergarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में पानी की कमी को दूर करने के लिए सिंचाई विभाग महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी के जीर्णोद्धार के साथ-साथ इसके साथ लगने वाले गांवों में जोहड़ों को भरने की विस्तृत योजना पर काम कर रहा है।

नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जहां महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी पर पड़ने वाले पुलों की ऊंचाई बढ़ाने एवं इस पर लगने वाले अतिरिक्त पंपों के लिए पंप हाउसों की क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन पर काम चल रहा है। वहीं विशेषकर 3 गांव मांडोला, निम्बी एवं दुलोठ अहीर के जोहड़ ऊंचाई पर स्थित होने के कारण नहर से डीआई पाइप के माध्यम से प्रेशर पंप से पानी उठाकर इन जोहड़ों को भरा जाएगा।

इसके साथ ही दुलोठ अहीर गांव में चार एकड़ भूमि पर 15 फुट गहरा पक्का जल भंडार बनाने की स्वीकृति भी सरकार से प्राप्त हो चुकी है। इसको विभाग द्वारा मंजूर कर दिया गया है तथा सम्भवतः अगले सप्ताह के अंत तक इसके टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। इस नहर के साथ लगने वाले अन्य जोहड़ पहले ही नहर से जुड़े हुए हैं। नहर के जीर्णोद्धार एवं क्षमता वृद्धि का काम इसी वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस नहर में बरसात में पूरा पानी चलाकर इसके आस पास के क्षेत्र के जोहड़ों तालाबों व अन्य पानी संग्रह करने के स्थानों को पानी से भरकर इसके भूमि जल स्तर में व्यापक सुधार करने की विभाग तैयारी कर रहा है।

नांगल चौधरी के विधायक ने कुछ महीने पहले इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों की जल व्यवस्था का सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं उपस्थित ग्रामीणों के साथ व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण एवं व्यापक विचार विमर्श करने उपरांत यह विस्तृत योजना बनाई है। महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी के सुधार एवं सभी जोहड़ों को जोड़ने उपरांत अधिक से अधिक गांवों की भूमि को रिचार्ज करने का काम किया जाएगा। जिले में यह एक ऐसा क्षेत्र बचा हुआ था जहां जल संचयन और भूमि रिचार्ज का काम नगण्य था जिसे अब पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : RMP Doctor : बिना भेदभाव के आरएमपी डॉक्टर को उपचार करने की सरकार दे अनुमति :त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook