Mahendergarh News : रविवार को हुई रिमझिम बरसात से लोगों को मिली गर्मी से राहत

0
182
रविवार को हुई रिमझिम बरसात से लोगों को मिली गर्मी से राहत
रविवार को हुई रिमझिम बरसात से लोगों को मिली गर्मी से राहत
  • महेंद्रगढ़ में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का था हाल बेहाल
  • महेंद्रगढ़ में बरसात से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिले

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendergarh News,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ क्षेत्र में रविवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया। सुबह से ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। गत दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से जहां क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो रहा था, वहीं रविवार को हुई इस रिमझिम बरसात से लोगों ने गर्मी से राहत मिली। अचानक हुई अच्छी बरसात से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल गए।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा था वहीं बरसात के बाद रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 25 से 27 जून तक प्रदेश में बारिश होगी। 30 जून से मानसून हरियाणा में दस्तक देगा। रविवार सुबह 11 बजे तक 15.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। वहीं मौसम अभी खराब ही रहेगा।

रविवार को हुई रिमझिम बरसात से लोगों को मिली गर्मी से राहत
रविवार को हुई रिमझिम बरसात से लोगों को मिली गर्मी से राहत

महेंद्रगढ़ में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। पिछले 3-4 दिनों से गर्मी चरम पर थी। इतनी गर्मी थी कि लोग अपने घरों में कूलर और एसी में दुबकने को मजबूर हो गए थे, लेकिन बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली। किसानों को भी इस बारिश से काफी फायदा हुआ है।

किसान रमेश, भूपेन्द्र, राजेश, लालाराम, रामफल, नरेश कुमार, प्रवीण आदि ने बताया कि इस बारिश से उनको काफी राहत मिली है, क्योंकि सरसों और बाजरे की फसल को इस समय पानी की आवश्यकता है। बिजली कम आने की वजह से बारिश से काफी फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य

यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook