Mahenderagarh News : 5 सितंबर को भव्य कलशयात्रा से होगा श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ

0
255
Shrimad Bhagwat week will be inaugurated with a grand Kalash Yatra on 5th September
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज।

(Mahenderagarh News) महेंद्रगढ़। हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी विगत 56 वर्षो से भी अधिक समय से महेंद्रगढ़ की पावन भूमि पर अपने चरण कमल रखते आ रहे बहुत ही दिव्य, दुर्लभ व व्योवर्ध संत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज जिनके दर्शन मात्र से मनुष्य का जीवन सफल होता है हम सबका मार्गदर्शन करने ओर अपनी मधुरमयी व ओजस्वी वाणी से अमृत वर्षा कर कथा का रसपान करवाने 05 सितंबर बृहस्पतिवार से 12 सितंबर बृहस्पतिवार तक व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथा का रसपान करवाएंगे।

 

समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया कि दिनांक 05 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित इस सात दिवसीय कथा का समय प्रतिदिन सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक रखा गया है। कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 05 सितंबर बृहस्पतिवार को ही प्रातः 8:30 बजे भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जो बाबा जयराम दास धर्मशाला से चलकर नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी। कलश सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसलिए जो भी भक्त कलश यात्रा में साथ चलता है उनके साथ सुख, समृद्धि और सफलता भी जीवन भर साथ चलती है आप सभी भक्त भी कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने महिलाएं पीली साड़ी और चुंदड़ी में आने की कृपा करें। श्रद्धालु ऐसे दुर्लभ संत के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर अपना जीवन सफल बनाए।