Mahendargarh News : नशा निषेध एवं नशा व्यापार रोकथाम के क्षेत्र में किए गए उत्कर्ष कार्यों के लिए विपिन शर्मा व रोहतास सिंह रंगा सम्मानित

0
98
Vipin Sharma and Rohtas Singh honored for their work on drug prohibition
पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा को सम्मानित करते श्री बंडारू दत्तात्रेय।

(Mahendargarh News) नारनौल। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से गतदिवस माडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर-17 फरीदाबाद के ऑडिटोरियम हॉल में राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ जिले से पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा, नशा मुक्ति केंद्र से परियोजना निदेशक रोहतास सिंह रंगा को नशा निषेध एवं नशा व्यापार रोकथाम के क्षेत्र में किए गए उत्कर्ष कार्यों के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु ने जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत