(Mahendargarh News) सिरसा। धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल निर्माण को लेकर हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा की ओर से किए जा रहे प्रयास को लेकर 9 गांवों के ग्रामीण सोमवार को उनसे मिलने पहुंचे। इसी दौरान ग्रामीणों ने विधायक गोपाल कांडा का आभार जताते हुए कहा कि आपकी कोशिशों की जितनी सराहना की जाए वो कम है। 99 प्रतिशत कार्य आपके प्रयास की बदौलत हो चुका है।
गोपाल कांडा ने कहा-सिरसा की जनता मेरा परिवार है,सिरसा विस क्षेत्र का संपूर्ण विकास मेरी पहली प्राथमिकता
अब बस हाईलेवल परचेज कमेटी से फाइल पास हो जाए और ये काम आचार संहिता से पहले होना बहुत जरूरी है। गोपाल कांडा ने ग्रामीणों से कहा कि आपको घबराने की जरूरत नहीं। आचार संहिता से पहले ही किसानों की जमीनों की राशि अकाउंट में आ जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात हो चुकी है,वे स्वयं इसको लेकर काफी गंभीर हैं। 31 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा आएगे। आपको तनिक भी चिंता करने की जरूरत नहीं। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि ये सरकार पूर्व की सरकारों की जैसी नहीं, पहले की सरकारों में कहा जाता था कि जो जमीन सरकारी है,वो जमीन हमारी है। मौजूदा सरकार किसान हित को सर्वोपरि मानती है। इसलिए धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल निर्माण में कोई बाधा अब शेष नहीं रह गई है। शीघ्र ही किसानों के खातों में उनकी जमीन की राशि आ जाएगी। विधायक गोपाल कांडा की बात सुनकर ग्रामीणों ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता पूर्व में कई विधायक देख चुकी है,लेकिन आप जैसा नेकदिल,जुबान का धनी व सुख-दुख का सच्चा साथी कोई नहीं रहा। ग्रामीणों ने विधायक गोपाल कांडा से कहा कि हमें आप पर पूरा भरोसा है।
शहर में जारी हैं करोड़ों रुपये के विकास कार्य
वहीं,विधायक गोपाल कांडा से मिलने व अपनी समस्याएं लेकर सैकड़ों शहरवासी भी पहुंचे। विधायक कांडा ने सभी देशवासियों का आदर सत्कार करते हुए उनका हालचाल जाना और समस्याएं सुनी। इसके बाद गोपाल कांडा ने कहा कि शहरवासियों की हर समस्या का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य जारी हैं। ये कार्य ऐसे हैं जो वर्षों से लंबित थे। बरसाती पानी की निकासी व सीवरेज की समस्या इनमें से ही एक थी। इसका समाधान करने के लिए काम जारी है और ये काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान शहरवासियों ने कहा कि बरसाती पानी की समस्या पहले से बहुत कम हो चुकी है। उन्हें विश्वास है कि काम कंप्लीट होते ही ये समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।
वर्षों पुरानी समस्या को समाप्त किया जा रहा है
विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। शहर के प्रत्येक वार्ड में नई गालियां बनाई जा रही हैं। शहर के सौंदयकरण पर भी खास फोकस किया जा रहा है। ऑटो मार्केट में वर्षों बाद नई सडक़ें बन रही हैं। इसी प्रकार वर्षों पुरानी हर समस्या को समाप्त किया जा रहा है। गोपाल कांडा ने कहा कि 300 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा सिटी का विकास हो रहा है। सिरसा के विकास में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी। मुख्यमंत्री से सिरसा के विकास को लेकर जितना बजट मांगा गया,उन्होंने जारी किया है।