(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रबंधन अध्ययन विभाग ने डिजिटल मार्केटिंग कंपनी हैप्पी फैमिली ऐप के साथ मिलकर प्लेसमेंट ड्राइव प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस ड्राइव का आयोजन विभाग के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और फाइनल प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव के अवसर पर डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के चेयरमैन श्री सुनील कौशिक, सीईओ श्री अवदेश कुमार और सीनियर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव श्री प्रियांशु यादव विश्वविद्यालय में उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की उपनिदेशक व प्लेसमेंट ड्राइव की समन्वयक डॉ. दिव्या ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन विद्यार्थियों को कंपनी में प्लेसमेंट के लिए चयनित किया गया। यह उपलब्धि एक ओर स्थानीय विद्यार्थियों की प्रतिभा दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय की विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता भी दिखाती है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. आकाश सक्सेना के सहयोग व प्रयासों ने चयन प्रक्रिया को सहज और प्रभावी बनाने में मदद की। आयोजन में प्रो. आनंद शर्मा, डॉ. अजयपाल शर्मा, और डॉ. अजय कुमार विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स