Mahendargarh News : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों को मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में किया जागरूक

0
181
The health department team made the students aware about prevention from diseases
छात्रों को मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचोली में 23 जुलाई मंगलवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली के कर्मचारियों ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के जागरूक किया । स्वास्थ्य विभाग की टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम रेबारी, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, रेणु कुमारी एएनएम और सोनू एएनएम उपस्थित रही । कम्यूनिटी स्वास्थ्य अधिकारी पूनम रैबारी और स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने विद्यार्थियों को बीमारियों से बचाव के लिए हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया कि सबसे पहले हाथों को बहते हुए साफ और गुनगुने पानी से गीला करें।

थोड़ा सा साबुन लगाएं पानी से दूर अपनी हथेलियों को रगड़ें अपनी उंगलियों और अंगूठों और उनकी बीच की त्वचा को रगड़ें

अपनी हथेली को नाखूनों से गोल गोल घुमाएं, हाथ के पीछे के हिस्से को रगड़ें और बहते हुए साफ पानी से धोएं। स्वास्थ्यकर्मी रेणु कुमारी और सोनू एएनएम ने बताया कि गर्मी और बरसात के मौसम में गंदे पानी और साफ सफाई के अभाव से डायरिया हो जाता है जिसमे बच्चे को उल्टी और दस्त लग जाते हैं । उल्टी दस्त से बच्चे को निर्जलीकरण हो जाता है। डायरिया से बचाव के लिए पानी को उबालकर पिए, ओआरएस का घोल ले । बासी भोजन ना खाएं, कटी हुई सब्जियां और फल का प्रयोग ना करें । स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जून से 18 सितंबर तक 100 दिन का एनीमिया मुक्त कार्यक्रम चल रहा है एनीमिया एक गंभीर समस्या है जिससे बचाव के लिए हमे संतुलित आहार एवम् हरी पत्तेदार सब्जियां का प्रयोग करना चाहिए और आयरन की टेबलेट लेने के बारे में बताया जोकि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क मिलती है । स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए विस्तार से बताया । प्रवक्ता अनिता यादव ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्कूल में पहुंचने और छात्रों को बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी देने पर समस्त स्कूल स्टाफ की तरफ से धन्यवाद किया । इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या सुभाषणी ढहनवाल, अनिता प्रवक्ता, बबिता प्रवक्ता, सुविधा प्रवक्ता, सुजाता प्रवक्ता, कर्मबीर प्रवक्ता, मनोज टीजीटी संस्कृत, राकेश टीजीटी एसएस, नरेश, अमरजीत आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन