Mahendargarh News : राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ टीबी जागरूकता कैंप का आयोजन

0
238
TB awareness camp organized in Government Women's College, Mahendragarh
फोटो- प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को सम्मानित करते स्वास्थ्य विभाग की टीम व कॉलेज स्टाफ सदस्य।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में 12 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्र महेंद्रगढ़ के द्वारा एक टीबी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीनियर डॉक्टर अभिषेक सैनी ने टीबी के बारे में एक विस्तृत व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में डॉ. अभिषेक ने बताया कि टीवी एक जानलेवा बीमारी है जो संक्रामक रोग है। यह शरीर के अंग जैसे फेफड़े, हड्डी, त्वचा आदि में हो सकती है।

उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी होना, वजन का लगातार कम होना, भूख नहीं लगना, हड्डी में दर्द होना आदि लक्षण होने पर नजदीकी अस्पताल में टीबी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। डॉ. पंकज शर्मा एवं श्री सरजीत सिवाच ने महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों से टीबी के मरीज गोद लेने की अपील तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे Ni-kshay 2.0 Web पोर्टल में पंजीकृत कैसे किया जाए की जानकारी दी। इस अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रतियोगिता में लोकेश बीएससी थर्ड ने प्रथम, सोमवती B.A फर्स्ट ने द्वितीय एवं कोमल B.A थर्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग टीम का टीबी पर जागरूकता कैंप लगाने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य डॉक्टर कविता रानी, डॉक्टर देवेंद्र, डॉक्टर प्रवीण सरोरा, डॉ. बिजेंद्र एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।