- नाटकीय अंदाज में राजा राम पालड़ी रंगमंच पर सीता हरण की लीला ने तोड़े रिकॉर्ड
- रामलीला का एक एक किरदार हमे आदर्श और प्रेरणा देता है : मंजुला कौशिक
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आकाश मार्ग से रावण का सीता को हर के ले जाना रामलीला परिषद् के राजा राम पालड़ी रंगमंच पर सीता हरण की बेहतरीन लीला का मुख्य आकर्षण रहा। हैरतअंगेज दृश्य में माता सीता का आकाश में गाए गए विरह गीत ने हजारों की उपस्तिथि को करतल ध्वनि के साथ तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। लीला मंचन का शुभारंभ स्वर्गीय सुरेश कौशिक की धर्मपत्नी मंजुला कौशिक व महेंद्रगढ़ विकास मंच के अध्यक्ष राव कुलबीर बोहरा ने किया।
अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध समाजसेविका मंजुला कौशिक ने कहा कि रामायण का एक-एक किरदार हमे आदर्श, कर्तव्य की प्रेरणा देने के साथ-साथ अखंड भारत के निर्माण का संकल्प भी दिलाता है। इस मौके पर उनके पुत्र राजनैतिक विश्लेषक सिद्धार्थ कौशिक ने रामलीला परिषद् की मंचन शैली को देश की अग्रणी रामलीलाओं में बताया। इस अवसर पर नगरपालिका की उपप्रधान मंजू कौशिक भी विशेष रूप से उपस्थित रही।
उल्लेखनीय है कि रामलीला परिषद् में सीता हरण की मनभावन लीला में रावण का किरदार निभा रहे रंगमंच के कलाकार दिनेश मेहता ने प्रभावशाली संवाद अदायगी व भिक्षा मांगते समय तेरे दर पे आ गया हूं गाए गए गीत की सुंदर प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर तालिया बजाई। पंचवटी के दृश्य में बनाई गई कुटिया साक्षात् खरगोश, कबूतर, मोर, तोते ने त्रेता युग की याद दिला दी। राम के अभिनय में रवि सैनी लक्ष्मण के अभिनय में चंद्रमोहन व माता जानकी के अभिनय में पंकज यदुवंशी ने आकर्षक गीत, संगीत व संवादों से उपस्तिथि को पूरी तरह से अपने साथ जोड़े रखा। खर व दूषण के अभिनय में पुनीत भारद्वाज, लक्की यादव व शूर्पणखा के अभिनय में प्रदीप सेन ने भी अपने जानदार अभिनय से सफल उपस्तिथि दर्ज करवाई।
शबरी के अभिनय में सतीश श्रवण द्वारा रामजी की बाट जोहने वाले दृश्य में गाए गए गीत व राम जी द्वारा शबरी के बेरो की उपमा भी गीत के माध्यम से की गई। राम व शबरी ने अपने-अपने किरदारों को मंच पर पूरी तरह जीवंत कर दिया। माता जानकी व लक्ष्मण के संवाद भी पूरी तरह इन कलाकारों की योग्यता के अनुरूप रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेंद्रगढ़ विकास मंच के अध्यक्ष राव कुलबीर बोहरा ने अपने अध्यक्षीय संदेश में कहा कि रामलीला परिषद् की मंचन शैली पूरी तरह नाटकीय अंदाज में होती है जो विशेषकर युवाओं को संस्कारवान करने की प्रेरणा देती है।
दर्शक हंसते-हंसते हुए लोटपोट-
रामलीला परिषद् के हास्य कलाकार विकास तिवाड़ी ने अपने चुटिले अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया।
इस अवसर पर परिषद् प्रांगण में रामलीला परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी, अनिल कौशिक, प्रधान दिनकर बोहरा, महानिदेशक गिरीश कानोड़िया, डायरेक्टर प्रमोद तिवाड़ी, मैनेजर सोहन लाल, उपप्रधान राजेश लावनिया, रामचंद्र जांगड़ा, सुनील यादव, मुख्य सलाहकार प्रवीण गौड़, सचिव सुभाष तिवाड़ी, राजेंद्र पोपली, शरद कानोड़िया, अशोक जांगड़ा, अजय कानोड़िया, सुरेश पंचोली, कमल डागर, नीरज तिवाड़ी, पंकज गर्ग, योगेश, लाला गौतम, काके, हर्ष पंचोली, साहिल, हर्ष सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी