(Mahendargarh News)  नारनौल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी एवं ईवीएम नोडल अधिकारी राजस्थान सुरेश चंद्रा ने आज जिला महेंद्रगढ़ में पहुंचकर नारनौल के ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मोजूदगी में फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) के कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्री चंद्रा ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) के इंजिनियर से इस काम की रिपोर्ट ली। उन्होंने वीवीपीएटी तथा ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इस दौरान गुणवत्ता पूर्वक कार्य होना चाहिए। इस प्रक्रिया के बारे में सभी राजनीतिक दलों को विस्तार के साथ बताया जाए। वीवीपीएटी तथा ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के बारे में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार वेयरहाउस में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पर सभी हिदायत स्पष्ट रूप से लिखी गई है। इन सभी हिदयात का पालन किया जाए।
उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बात की।  इस मौके पर नगराधीश मंजीत सिंह, चुनाव तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, चुनाव कानूनगों राजपाल सिंह व राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : महाभारत की द्रौपदी एवं चंद्रकांता के क्रूर सिंह एवं फिल्मी अभिनेत्री मुनमुन सेन 7वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव विशेष आकर्षण का केन्द्र

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : रेशनल वर्ल्ड स्कूल में मनाया तीज का त्यौहार

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन