Mahendargarh News : जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 71 हजार नागरिकों ने किया हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन

0
193
So far 71 thousand citizens have applied for Happy Card in Mahendragarh
डीसी मोनिका गुप्ता।

(Mahendargarh News) नारनौल।  उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला महेंद्रगढ़ के हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के लाभार्थियों से आह्वान किया है कि वे नारनौल बस डिपो पर आकर जल्द से जल्द अपना हैप्पी कार्ड बनवा लें। सरकार की योजना अनुसार हैप्पी कार्ड धारक को 1000 किलोमीटर प्रति वर्ष हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर करने का मौका मिलेगा।

डीसी मोनिका गुप्ता ने पात्र नागरिकों से किया आह्वान, लाभार्थी जल्द प्राप्त करें अपना हैप्पी कार्ड

डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है। इससे प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को लाभ मिलने लगा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग की ओर से पात्र नागरिक के पास एसएमएस जाएगा। इसके बाद नारनौल बस स्टैंड पर इस कार्य के लिए बनाए गए बूथ पर जाकर अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त में हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने की सुविधा मिल रही है।

हैप्पी कार्ड धारक को मिलेगा एक हजार किलोमीटर प्रति वर्ष बसों में मुफ्त सफर करने का मौका

उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 71 हजार नागरिकों ने हैप्पी कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन किया है। अभी तक जिला में लगभग 26 हजार से अधिक नागरिकों को हैप्पी योजना के कार्ड दिए जा चुके हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन