(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करवाने को लेकर मंगलवार को शहर के बाजारों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान संघर्ष समिति ने व्यापारियों से संपर्क कर आंदोलन में भाग लेने का निमत्रंण दिया। यह जनसंपर्क अभियान अनाज मंडी से शुरू होकर बालाजी चौक, सब्जी मंडी व परशुराम चौक पर समाप्त हुआ। संघर्ष समिति के सदस्यों ने व्यापारियों को जागरूक कर 10 अगस्त को होने वाले बड़े आंदोलन में भाग लेने की अपील की। जनसपर्क अभियान के दौरान मंच संचालन समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने किया। इस दौरान व्यापारियों ने टीम को पगड़ी व फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत कर आंदोलन में भाग लेने का आश्वासन दिया। समाजसेवी बलवान फौजी ने बताया कि जब तक जिला मुख्यालय की मांग पूरी नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा।

जिला मुख्यालय स्थापित होने से लोगों को मिलेंगा रोजगार : बलवान फौजी

महेंद्रगढ़ के लोग आजादी के बाद से अपने हक से वंचित हैं। लगातार क्षेत्र के लोग महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापना की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन लोगों को सरकार की ओर से केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा हैं। इस बार क्षेत्र की जनता आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। जब तक उन्हें जिला मुख्यालय नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय की मांग को लेकर लघु सचिवालय महेंद्रगढ के बाहर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। बलवान फौजी ने कहा कि अगर जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में बनता है तो उनमें काम करने वाले सरकारी कर्मचारी लगभग 5000 लोग महेंद्रगढ़ में आएंगे और उनके परिवार सहित सब को मिलाकर गिनें तो लगभग 20 से 25 हजार लोग हमारे महेंद्रगढ़ में एक्स्ट्रा आएंगे, जिसमें छोटे-छोटे व्यापारी और व्यापारियों का जो कारोबार चल रहा है वह दोगुना बढ जाएगा और आमजन को भी फायदा होगा।

कोई रेहड़ी लगाएगा, कोई चाय का काम करेगा, कोई किसी प्रकार का अपना छोटा-मोटा रोजगार करेगा। इससे ट्रांसपोर्टेशन बढ़ेगी हर प्रकार की रोजगार की व्यवस्था बढ़ेगी तो व्यापारियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात का काम होगा। इस दौरान सभी व्यापारियों ने समर्थन दिया है कि हम आने वाले 10 अगस्त के धरने में अपने तन मन और धन से आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग धरने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित नहीं हो जाएगा । उन्होंने कहा कि यह धरना दिन के साथ-साथ रात्रि को भी जारी रहेगा। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पंचकूला में प्रदेश के हैड क्वाटर में धरना दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी।
इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व प्रधान बिजेंद्र यादव, सुनील जियालाल, नरेश कुमार, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, पवन तायल, सब्जी मंडी से ईश्वर सिंह, रामनिवास, विजय सतनाली, जयविंद्र फौजी, सचिन, दिपांश खैरवाल, पपला सुरजनवास, कर्मबीर, सतबीर होलदार, कुलदीप, बिरेंद्र, सुंदर, सूबेदार जगदेव, राकेश नंबरदार, रामचंद्र, कृष्ण कुमार, सूबेदार मुके कुमार, गुरुदयाल शर्मा बलायचा, विजय कुमार मेहता, डिंपल, किशनलाल, समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, डॉ. धर्मबीर पायगा, रणधीर गुढ़ा, विक्रम फौजी मेघनवास, पीटीआई रामचंद्र फौजी, अशोक यादव माजरा खुर्द, हवलदार राकेश बेरी, जगदेव फौजी, प्रमोद फौजी बलायचा, सतबीर फौजी पायगा, दीपक फौजी सुरजनवास, जयप्रकाश धोली, राहुल यादव धोली, इंजिनियर संदीप शास्त्री, संदीप झूक, सत्यवान सरपंच, राजकुमार, योगेश यादव, कर्मवीर, सुंदर बोहरा, आयुष राव सहित टीम के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन