Mahendargarh News : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु ने जीता गोल्ड

0
139
Priyanshu of Sri Krishna School won gold in the district level yoga competition
विजेता विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते चेयरमैन डॉ. बीरसिंह व प्राचार्य।

 (Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा राज्य योग संघ व योगा फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रतियोगिता बीते 28 जुलाई को नारनौल में आयोजित की गई। जिसमें जिले भर से विभिन्न स्कूलों के योग विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस बारें में जानकारी देते स्कूल कॉर्डिनेटर स्मृति शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय हरियाणा राज्य योग संघ व योगा फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जिला योगासन स्र्पोट्स एसोसिएशन प्रतियोगिता का आयोजन 28 जुलाई रविवार को किया गया। जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के 8-10 वर्ष आयुवर्ग से पीयूष व हिमांशी ने गोल्ड मेडल व कनिका ने सिल्वर मेडल, 10-12 आयुवर्ग में प्रियांशु ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किया जा रहा है योग : बीरसिंह

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग को भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किया जा रहा है। योग को भारत देश शुरुआत से ही जानता है तथा गुरुकुल परंपरा में योग को एक विशेष स्थान दिया गया था। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन की हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार किया जाता था। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी ऊर्जावान रहता है।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुमेर सिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश अपनी युवा शक्ति पर गौरव अनुभव करता है। विद्यार्थियों को सही दिशा व सात्विक लक्ष्य देने की आवश्यकता है। यह काम उन्हें बपचन से योग-प्राणायाम की शिक्षा देकर किया जा सकता है। योग से स्व-अनुशासन के साथ-साथ सदाचरण विकसित होता है। योग एक ऐसी प्रक्रिया है। जो भविष्य में अंत संभावनाओं के द्वार खोलता है। इससे हमारी रचनात्मक शक्ति व कल्पना की वृद्धि होती है। विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेंडल देकर उनको सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत