(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक प्रियांशु कुमार का चयन आगामी 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभागिता के लिए हुआ है। प्रियांशु कुमार गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देगें। विश्वविद्यालय के कुलपति ने बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से प्रियांशु के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रियांशु की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। कुलपति ने कहा कि उनको मिला यह अवसर अन्य स्वयंसेवकों के लिए भी प्ररेणा का स्रोत बनेगा।
विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया की गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए एक लंबी चयन परीक्षा से गुजरना होता है, जिसके तहत स्वयंसेवक को परेड, शारीरिक कौशल व सांस्कृतिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। डॉ.प्रदीप ने बताया कि प्रक्रिया के प्रथम चरण में प्रियांशु का चयन प्री-रिपब्लिक डे परेड कैंप विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर के लिए हुआ था जिसके उन्हें 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभागिता का अवसर मिला है। प्रियांशु हरियाणा राज्य से गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभागिता करने वाले 08 युवाओं में शामिल है।
प्रियांशु ने बताया कि यह अवसर पाकर वह बेहद खुश है और उनके माता पिता भी उनकी इस उपलब्धि से गौवांवित है। प्रियांशु अपने परिवार एवं जिला लातेहार( झारखंड) का पहला व्यक्ति है, जिसे कर्त्तव्य पथ पर परेड करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रियांशु ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति, माता-पिता, शिक्षकगणों के आशीर्वाद व साथियों के सहयोग से यह सपना साकार होने जा रहा है। हकेवि एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम, डॉ. मुकेश उपाध्याय,
यह भी पढ़ें: Poco M7 Pro : 10000 रुपये में इतना सबकुछ और कही नहीं
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…