MahendragarhNews : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

0
262
Plantation under the program 'A Plant in the Name of Your Mother' at Sri Krishna School
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पेड़ अपनी मां के नाम कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करते चेयरमैन डा. बीरसिंह यादव, प्राचार्य व विद्यार्थी।

(MahendragarhNews) महेंद्रगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा एक पौधा अपनी मां के नाम सभी को लगाना है। ‘हरियाणा उदय’ के इस पर्यावरण महोत्सव में हम सबकों बढ़चढ़ कर भाग लेना है। जिसको लेकर श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन डा. बीरसिंह यादव मुख्य रुप से उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य सुमेर सिंह द्वारा की गई। इस बारे में जानकारी देते स्कूल कॉर्डिनेटर सुशीला यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम व हरियाणा उदय के तहत स्कूल प्रांगण में 51 पौधे लगाकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया है तथा स्कूल विद्यार्थियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

पेड़-पौधे प्रकृति के लिए वरदान, जीवन जीने के लिए है आवश्यक- डा. बीरसिंह यादव

इस अवसर पर चेयरमैन डा. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड-पौधे प्रकृति का वरदान हैं, जो जीवन जीने के लिए और पर्यावरण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन, फल, लकड़ी और दवाइयां प्रदान करते हैं, जो पारिस्थितिक संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे वन्यजीवों के लिए आश्रय प्रदान करते है और मिट्टी की स्थिरता में योगदान करते है तथा कटाव को भी रोकते है। हमें अधिक से अधिक पेड़ों की रक्षा और रोपण का सामूहिक प्रयास करना चाहिए जिससे हमारा अस्तित्व बना रहे।

इस मौके पर स्कूल प्राचार्य सुमेर सिंह यादव ने एक पेड़ अपनी मां के नाम कार्यक्रम में बधाई देते हुए जीवन आगे बढ़़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा। पेड़ पर्यावरण और मानव जीवन का आधार होते हैं। वे प्राकृतिक वायु फिल्टर के रूप में काम करते हैं, कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में परिवर्तित करते हैं, जो हमारे अस्तित्व के लिए आवश्यक है। पेड़ों के अभाव के कारण आज तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है अगर मानव ने पौधारोपण पर ध्यान नहीं दिया तो वो दिन दूर नहीं जिसमें मानव जीवन का जीना दूभर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग