Mahendargarh News :  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित

0
169
Plantation program organized under One Tree in the Name of Mother campaign
पौधारोपण करते लेखाकार महेन्द्र सिंह व अन्य।

(Mahendargarh News) नारनौल। नेहरू युवा केन्द्र व डा. भीम राव अम्बेडकर ओपन ग्रुप भारत स्काउट गाडड के संयुक्त तत्वाधान में आज हुडा सेक्टर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर फलदार व छायादार पौधे लगाए।

डा. भीम राव अम्बेडकर ओपन ग्रुप भारत स्काउट गाडड की ओर से इस वर्ष 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य : अध्यक्ष कुनाल

इस मौके पर डा. भीम राव अम्बेडकर ओपन ग्रुप भारत स्काउट गाडड के अध्यक्ष कुनाल ने कहा कि ग्रुप द्वारा इस अभियान के तहत 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र से लेखाकार महेन्द्र सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए हम सभी को एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़़कर एक पौधा अवश्य लगाएं। मुकेश कुमार ने कहा कि इस मुहिम के तहत हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लें। इस अवसर पर स्काउट मास्टर पवन कुमार भिवानी ने भी इस अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर नितेश कुमार यादव, हरीश कुमार, रितेश कुमार, दीपक कुमार, हिमांशु, गोपाल मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन