(Mahendargarh News) नारनौल।  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ग्राम जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आज गांव नांगल श्यालू में सरपंच अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया।

इस मौके पर विभाग की ओर से नारनौल के खंड संसाधन संयोजक इंद्रजीत ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के गठन, उद्देश्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी देते हुऐ कहा कि विभाग की जल जीवन मिशन योजना को सफल बनाने में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के साथ-साथ सभी की भागीदार जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी घरों का स्वच्छ पेयजल का लक्ष्य तभी पुरा हो सकता है जब सभी अपने-अपने पेयजल कनेक्शनों को सुरक्षित करें। कुछ उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन नाली के अंदर होते हैं या बिना टूंटी के होते हैं जो पेयजल की बर्बादी को बढ़ाते हैं और बीमारी का कारण भी बनते है।

इसलिए सभी की जागरूकता से ही जल जीवन मिशन अभियान सफल होगा। इसके अतरिक्त पेयजल से संबंधित समस्या के लिए उपभोक्ता विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक पंप आपरेट को नल जल मित्र का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ विभाग द्वारा समय-समय पर पेयजल की व्यवस्था करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है व स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की सदस्य को भी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में शामिल किया जा रहा है। सरपंच अश्विनी शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत नांगल श्यालू में सभी घरों को समान व स्वच्छ पेयजल के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति पूरा प्रयास करेगी। प्रशिक्षण उपरांत समिति सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए गए।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत