(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह ने आज समाधान शिविर में 4 लोगों की शिकायतें सुनी इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया व बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में  हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक उप मंडल स्तर पर इसी जगह समाधान शिविर लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहते हैं। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो रही है।

इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर ध्यान सिंह, कृषि विभाग से एसएमएस गजानंद, एसईपीओ मोहनलाल, बिजली विभाग से हिमांशु, जिला कल्याण विभाग से ममता, क्रीड विभाग से अनिल कुमार, आशुलिपिक ब्रह्मानंद के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थें।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा