Mahendargarh News :  डीसी मोनिका गुप्ता ने ली डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

0
120
Meeting of District Mineral Fund and District Level Task Force Committee
डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।

(Mahendargarh News) नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लगातार फिल्ड में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला महेंद्रगढ़ में 8 माइनिंग चल रही है। इसके अलावा कहीं भी माइनिंग नहीं होनी चाहिए। अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण करें।‌ उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में तीन जगह संयुक्त चैक पोस्ट लगाई जाए। इसके लिए जल्द जगह का चयन करें। इसमें एक-एक कर्मचारी खनन, वन, आरटीए तथा पुलिस विभाग की ओर से होने चाहिए।

12 स्कूलों में बिजली का हुआ स्थाई समाधान

डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक मिनिरल फंड से काम पूरा करने के बाद यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजें। जिला के 12 स्कूलों में डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड से 10 व 5 किलोवाट के रूफटॉप हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं। इनमें नेट मीटर लगना बाकि है। शेष काम लगभग पूरा हो गया है। इनमें बैटरी बैंक भी लगाया गया है। अब इन स्कूलों में अबाधित बिजली सप्लाई सुनिश्चित होगी।

डीसी ने बताया कि सोलर एनर्जी एक प्रदूषण मुक्त ऊर्जा स्रोत है, जो वायु प्रदूषण को कम करता है और पर्यावरण की सुरक्षा में मदद करता है। साथ ही बिजली की खपत कम होती है। सोलर एनर्जी से स्कूलों में बिजली का स्थायी समाधान है। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा आईएएस, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत सिंह, डीएसपी हरदीप सिंह तथा एमओ डा. राजेश सहरावत के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इन स्कूलों में लगे रूफटॉप हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि जिला के 12 स्कूलों में रूफटॉप हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट लगाए गए। उन्होंने बताया कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहबाजपुर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेघोत बिंजा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बायल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोलेड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुसनोता, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोलवा, राजकीय माध्यमिक स्कूल दोस्तपुर, राजकीय माध्यमिक स्कूल दौखेरा, राजकीय स्कूल रावता की ढाणी, राजकीय माध्यमिक स्कूल पाचनोता, राजीव गांधी स्पोर्ट्स परिसर धोलेड़ा व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नियामतपुर में सोलर लगाया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा