Mahendargarh News : श्रावण मास में महिला मंडल ने करवाया शिव महापुराण कथा का आयोजन

0
156
Mahila Mandal organized Shiv Mahapuran Katha in the month of Shravan
शिव महापुराण कथा का श्रवण करती महिलाएं।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। शहर में रामलीला परिषद के पास स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर शंकर कालोनी के महिला मंडल द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। यह आयोजन गुरु पूर्णिमा से शुरू हुआ और रक्षाबंधन वाली पूर्णिमा तक चलेगा। यह कथा क्षेत्र के प्रशिद कथा वाचक पंडित उमाशंकर शर्मा जी के द्वारा की जा रही है। समस्त शंकर कॉलोनी के महिला मंडल का नेतृत्व कर रही नगरपालिका की पूर्व प्रधान रीना बंटी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर में तीन बजे से शाम पांच बजे तक होती है। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी भक्तों से कथा में पहुंच कर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत