(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नशे के विरुद्ध लाइट साउंड नाटक राम गुरुकुल गमन की प्रस्तुति मंगलवार सुबह 11 बजे केंद्रीय विश्वविद्यालय के मूलचंद सभागार में की जाएगी।
केंद्रीय विश्विद्यालय जांट पाली के मूलचंद सभागार में किया जाएगा मंचन
एडीजीपी एचएसएनबी ओपी सिंह की परिकल्पना एवम् अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित नाटक राम गुरुकुल गमन राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाने के साथ-साथ अब राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है।
हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग की नशे के विरुद्ध राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रस्तुति
नाटक के मंचन के दौरान हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वाईएचए के निर्देशक अनिल कौशिक व डिप्टी एसपी करनाल सतीश वत्स विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय डीन स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के सौजन्य से हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग युवाओं को नशे के विरुद्ध लक्ष्य को साधने में पूरी तरह सफल रहेगा। बता दे कि नशे के विरुद्ध लाइट एंड साउंड पर आधारित अदभुत प्रस्तुति नाटक राम गुरुकुल गमन का मंचन इससे पूर्व अशोका यूनिवर्सिटी सोनीपत, राजकीय महिला महाविद्यालय पंचकुला के ऑडिटोरियम में किया जा चुका है। दिसंबर माह में अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित बहुचर्चित नाटक राम गुरुकुल गमन का मंचन कुरुक्षेत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष भी किया जा चुका है। नशे के विरुद्ध इस सार्थक अभियान लाइट एंड साउंड रामगुरुकुल गमन देश के अनेक राज्यों में मंचित किया जाएगा। इस बहुचर्चित नाटक में रामलीला परिषद् के अनेक कलाकारों के साथ-साथ बहुत से प्रोफेशनल कलाकार भी अपनी कला का नशे के विरुद्ध बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। नाटक का पूर्वाभ्यास रामलीला परिषद् के राजा राम पालड़ी रंगमंच पर जारी है। इस बहुचर्चित नाटक में बैंक अधिकारी गिरीश कानोड़िया, प्रमोद तिवाड़ी, विकास तिवाड़ी, चंद्रमोहन, अतुल लामड़ीवाल, सोहन टैनी, पुनीत भारद्वाज, साहिल यादव, हर्ष, जतिन अग्रवाल, लक्की यादव, विजय सैनी, सुनील भोप्पा, जितेंद्र प्रजापत, प्रदीप सेन व रिषिका परपुरिया के साथ-साथ रेवाड़ी से संगीता, चंडीगढ़ से भावना व तम्मन्ना, जयपुर से नव्या जांगिड़, तुमिक्षा व माही अपने-अपने किरदारों से न्याय करते नजर आएंगे। नाटक की प्रस्तुति में रमेश सपरा का तकनीकी रूप से विशेष सहयोग रहेगा।
यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी
यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत