Mahendargarh News : शोध व अकादमिक लेखन पर हकेवि में व्याख्यान आयोजित

0
76
Lecture organized in HAKU on research and academic writing
विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार को स्मृति चिह्न भेंट करते डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे संकाय क्षमता निर्माण कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की के प्रो. संजीत कुमार मिश्रा ने ‘शोध और अकादमिक, क्रॉस-कल्चर कम्युनिकेशन के लिए लेखन‘ विषय पर केंद्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार एवं समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने युवा संकाय सदस्यों के कौशल एवं ज्ञान को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग की सराहना की।

विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना कार्यक्रम के निदेशक एवं सहायक आचार्य डॉ. दिव्या सह-निदेशक की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रो. संजीत कुमार मिश्रा ने उच्च गुणवत्ता वाले अकादमिक लेखन के निर्माण पर अपने सुझाव साझा किए। उन्होंने शोध पत्रों में स्पष्टता, सुसंगतता और आलोचनात्मक सोच के महत्त्व पर भी जोर दिया। प्रो. कुमार ने अकादमिक सहयोग में सांस्कृतिक मतभेदों को समझने और प्रभावी ढंग से नेविगेट करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के डॉ. अजीत साहू ने सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान पद्धति व उसकी कार्यप्रणाली के महत्त्व पर विस्तार से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने मूल्यांकन के लिए प्राथमिक सर्वेक्षणों के महत्त्व पर भी चर्चा की। इसी क्रम में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की प्रो. सुनीता भरतवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और क्षमता निर्माण के संदर्भ में शैक्षणिक मोर्चे पर आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। उन्होंने नए शैक्षणिक दृष्टिकोण और शिक्षकों के व्यावसायिक विकास की आवश्यता पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा