(Mahendargarh News) नारनौल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने पौधारोपण कर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रकिया में भाग लेने और इसके साथ-साथ उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएनबीआरसेटी की स्थापना की गई है। यह संस्थान जमीनी स्तर पर ग्राम स्तरीय युवाओं एवं युवतियों के उज्जवल भविष्य  के निर्माण के लिए अग्रसर है। उन्होंने महिला प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना रोजगार स्थापित करें तथा अन्य बेरोजगार ग्रामीण महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़े और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें।

पीएनबीआरसेटी जमीनी स्तर पर युवाओं के उज्जवल भविष्य  के निर्माण के लिए अग्रसर है : कमलेश सैनी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परिसर में कदम्ब के पेड़ का पौधारोपण कर प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि प्रत्येक मनुष्य को कम से कम एक पेड़ लगाना जरूरी है। उन्होंने मनुष्य जीवन की सार्थकता को साकार करने के लिए कहा कि प्रशिक्षणार्थी पहले अपना भविष्य बनाएं और आत्मनिर्भर बनें ताकि समाज में अपने माता पिता का मान सम्मान बढ़ सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने माता पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए, क्योंकि माता पिता ही बच्चों के सच्चे हितैषी होते हैं तथा अपने बच्चों से निस्वार्थ भाव से प्रेम करते हैं।

इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में समय प्रबन्धन का विशेष महत्व है जिसे आप अपने जीवन में अपनाकर नई बुलंदियों को छू सकते हैं। संस्थान की ओर से जीवन में स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी कोर्सों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने बताया कि संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी जीविकोपार्जन में अहम भूमिका निभाता है। इससे ग्रामीण बेराजगार लोगों को रोजगार सृजन के नए-नए अवसर मिलते हैं तथा विकसित राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्स घरेलू विद्युत उपकरण रिपेयरिंग, डेयरी फॉर्मिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, कम्प्यूटराईज्ड अंकाउटिंग, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, आचार मुरब्बे पापड़ बनाना, बकरी पालन, जूट बैग निर्माण इत्यादि कोर्सों की ट्रेनिंग दी जाती है। इस मौके पर स्टाफ सदस्य संकाय कुलदीप सिंह, स्नेहलता शर्मा, कृष्ण कुमार, हरिश चन्द्र एवं सुभाष बेसरवाडिया मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन