Mahendargarh News : एमकॉम की टॉप-10 सूची में यदुवंशी की नैंसी ने विवि में पाया प्रथम स्थान

0
153
In the top-10 list of M.Com Yaduvanshi's Nancy got the first position in the university

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा एमकॉम के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें यदुवंशी कॉलेज की छात्रा नैंसी पुत्री जगदीश चंद्र ने 8.81 SGPA लेकर पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करके न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज का नाम भी रोशन किया। वहीं कॉलेज स्तर पर सुषमा पुत्री छोटू राम ने 77% अंक लेकर दूसरा तथा अंशु पुत्री जगमाल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार यदुवंशी कॉलेज का एमकॉम के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। इस शानदार परीक्षा परिणाम के आने पर यदुवंशी कॉलेज के चेयरमैन पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। संस्था के वॉइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, चेयरपर्सन संगीता यादव ने भी सभी विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शुभकामनाएं दी।

 

संस्था के डायरेक्टर विजय सिंह यादव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा मैं आपकी अविश्वसनीय सफलता के लिए बधाई मुझे आप सब पर बहुत गर्व है मैंने देखा कि आप इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए हर दिन इतनी मेहनत करते हैं, और मैं किसी और के बारे में नहीं सोच सकता जो इसके लिए हकदार हो आप सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज की सभी विद्यार्थियों के लिए एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है। निदेशक राजेंद्र यादव, डॉ प्रदीप यादव प्राचार्य बबरुभान व कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज के समस्त स्टाफ ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।