(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर में तुलाराम चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक होटल मालिक की मौत व एक युवक घायल हो गया। सिटी पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
महेंद्रगढ़ के मोहल्ला ढाणी निवासी अमित कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह कई दिनों से होटल मालिक हरीश (35) के पास ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता है। वह प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की रात को भी वह जाट पाली में स्थित क्लासिक होटल को बंद करके अपने घर कार के द्वारा महेंद्रगढ़ लौट रहे थे। होटल मालिक हरीश कंडक्टर साइड में बैठा हुआ था और वंश पीछे सीट पर बैठा हुआ था।
हमारे आगे एक पराली से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्राली चल रही थी। राव तुलाराम चौक के पास ट्रैक्टर चालक ने अचानक से बगैर इंडिकेट किए गफलत व लापरवाही से ट्रैक्टर को गांव कुरहावटा की तरफ मोड़ दिया। जिसके कारण पीछे चल रही हमारी कार ट्रैक्टर ट्राली में जा लगी।
तुलाराम चौक पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। तुरंत पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और हरीश व वंश को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद हरीश को मृत घोषित कर दिया और वंश को ज्यादा चोट होने के कारण रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। मेरे को भी गुम चोट लगी। मुझे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी हुई है। मृतक हरीश के दो छोटे बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें: Poco M7 Pro : 10000 रुपये में इतना सबकुछ और कही नहीं
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हाथ जोड़कर प्रणाम करना हमारे संस्कार का परिचय देता है: विपिन शर्मा
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…