Mahendargarh News : आरपीएस में बाल संसद का गठन

0
94
Formation of Children's Parliament in RPS
आरपीएस में अपने कर्तव्य के साथ जिम्मेदारी निभाने का प्रण लेते नवनिर्वाचित संसद पदाधिकारी।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय की सीनियर विंग में बाल संसद गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित संसद पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्य के साथ जिम्मेदारी निभाने का प्रण लिया। कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की।

आरपीएस नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने अपने कर्तव्य के साथ जिम्मेदारी निभाने का लिया संकल्प

> इस मौके पर मुख्यातिथि ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन भविष्य की नींव होती है। इस दौरान विद्यार्थियों को भविष्य की मजबूत नींव बनाने के लिए लक्ष्य साधकर अनुशासन में रहते हुए मेहनत करनी चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति में अनुशासन का बड़ा महत्व होता है। अनुशासन में रहकर बच्चे अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करें तो सफलता की राह ओर भी आसान हो जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का के लिए उचित मंच व अवसर प्रदान किए जाते हैं। यही कारण है कि आज जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आरपीएस के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ समाज व सोसायटी के साथ जुड़ाव, जीवन के मार्ग को सुगम बनाने की प्रेरणा मिलती है।

इनको सौंपी जिम्मेदारी

इस मौके पर इस सभी हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन, हेड ब्वाय व हेड गर्ल, स्पोर्ट हैड तथा कल्चरल हैड का चयन किया गया। हिमांशु को हैड ब्वॉज, ख्याति को हैड गर्ल, सानया को कल्चरल हैड, शुभम व मेधा को स्पोर्टस हैड, खुशी को अनुशासन हैड तथा आर्यन और यशस्वी को कोर कमेटी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर उपप्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, सीनियर विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : महाभारत की द्रौपदी एवं चंद्रकांता के क्रूर सिंह एवं फिल्मी अभिनेत्री मुनमुन सेन 7वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव विशेष आकर्षण का केन्द्र

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : रेशनल वर्ल्ड स्कूल में मनाया तीज का त्यौहार

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन