Mahendargarh News :छापड़ा सलीमपूर में कपास की खेती के संवर्धन योजना के तहत किसान मेला आयोजित

0
125
Farmers fair under the cotton cultivation promotion scheme at Chhapra Salimpur
किसानों को फसल के बारे में जानकारी देते कृषि अधिकारी।

(Mahendargarh News) नारनौल। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की ओर से आज गांव छापड़ा सलीमपूर के बाबा रूपदास मंदिर में कपास की खेती के संवर्धन योजना (पीसीसी स्कीम) के तहत किसान मेले का आयोजन किया। इसमें जिला प्रमुख राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मेले में लगभग 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया।

उन्होंने किसानों को नई-नई योजनाओं का उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल के प्रति जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है इसमें किसानों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर डा. जयलाल कृषि वैज्ञानिक ने खरीफ फसलों में रोग तथा कीटों के प्रबंधन के बारे में बताया। उप मण्डल कृषि अधिकारी डा. मनमीत यादव ने प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में जानकारी दी। गुण नियन्त्रण निरीक्षक डा. संजय यादव ने किसानों को रासायनिक, डा. राजपाल यादव ने मृदा नमूनों की जांच तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, डा. सुधीर यादव ने अनाज के भण्डारण तथा रख रखाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में संचालन डा. जस्यंतराम बीटीएम ने किया गया। कार्यक्रम के अंत में अन्त में सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने मेले में पहुंचे सभी किसानों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी डा. रजनीश, विषय विशेषज्ञ डा. वीरपाल, डा. सोनिया, डा. वीर कुमार, डा. रविन्द्र यादव, कृषि निरीक्षक मनीष शर्मा, गांव के सरपंच प्रतिनिधि सिंहराज व किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन