Mahendargarh News : विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से समझाए यातायात के नियम

0
80
Explain traffic rules to students through video
विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी देते थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़।  पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार और उनकी टीम ने यदुवंशी शिक्षा निकेतन, कनीना के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए। टीम ने बताया कि सड़क पर चलते समय किसी भी अप्रिय घटना से खुद को बचाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने वीडियो के माध्यम से आसान तरीकों से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए। ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को यातायात नियमों की पालना करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

उन्होंने छात्रों को बताया कि सड़क पर चलते समय हमें सतर्क रहना चाहिए। नियमों का पालन नहीं करने वाला अपने ही नहीं दूसरों के जीवन को भी खतरा बन सकता है। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों से कहा कि 18 वर्ष से कम आयु में वाहन नहीं चलाएं। बाइक पर प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चौपहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाना चाहिए। उन्होंने रोड पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत करवाया।

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसलिए 18 वर्ष से पहले बगैर लाइसेंस वाहन न चलाएं। लर्निंग लाइसेंस केवल वाहन सीखने के लिए होता है। इस दौरान भी कोई एक्सपर्ट साथ होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि नियमों की जानकारी होने से हादसे से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु ने जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत