(Mahendargarh News) नारनौल। श्री नामदेव समाज समिति (रजि) नारनौल के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए। देर शाम चुनाव परिणाम की घोषणा मतगणना उपरांत चुनाव अधिकारी रविंद्र कुमार सैनी द्वारा की गई। उप प्रधान पद के लिए प्रदीप कुमार वर्मा प्रदीप टेलर्स पुल बाजार नारनौल तथा सचिव पद के लिए पवन कुमार वर्मा नक्शा नवीस नारनौल को विजेता घोषित किया गया। दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंदियों क्रमश: कमल कुमार कोकचा व लक्ष्मीकांत कश्यप को बड़े मार्जन से हराकर जीत दर्ज की।
प्रदीप वर्मा उप प्रधान तथा पवन वर्मा उप सचिव पद पर विजय घोषित
चुनाव पर्यवेक्षक मुकेश कुमार सैनी की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी रविंद्र कुमार सैनी ने बताया कि श्री नामदेव समाज समिति के कुल 738 मतदाताओं के मतदान के लिए बूथ का निर्माण नामदेव भवन, रविदास मार्ग नारनौल में किया गया था। आज हुए मतदान में 370 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें उप प्रधान पद के लिए प्रदीप वर्मा को 299 तथा उनके प्रतिद्वंदी कमल कोकचा को 51 मत प्राप्त हुए प्रदीप वर्मा ने कमल कोकचा को 248 मतों से पराजित किया। वहीं उपसचिव पद के लिए पवन कुमार और लक्ष्मीकांत चुनाव मैदान में थे जिसमें पवन कुमार को 288 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी लक्ष्मीकांत को 54 मत प्राप्त हुए। जिसमें पवन कुमार ने लक्ष्मीकांत को 234 मतों से पराजित किया। प्रदीप कुमार ने 299 एवं पवन कुमार ने 288 मत प्राप्त किये। गौरतलब है कि समिति के अन्य तीन महत्वपूर्ण पद प्रधान, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद का निर्वाचन निर्विरोध रूप से 14 जुलाई को हो चुका था जिसमें पत्रकार जोगेंद्र कुमार वर्मा को प्रधान चुना गया था। संजय कुमार वर्मा लगातार दूसरी बार सचिव एवं सतीश कुमार वर्मा लगातार दूसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुके थे।
प्रधान, उप प्रधान व कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही निर्विरोध हुआ चयन
मतगणना एवं संपूर्ण आवश्यक चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करने उपरांत चुनाव अधिकारी ने समाज बंधुओ की उपस्थिति में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण को उनकी जीत के प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में उपस्थित समाज जनों वर्तमान एवं पूर्ण पदाधिकारी गण को संबोधित करते हुए संरक्षक ठेकेदार सुभाष चंद्र वर्मा ने समिति के सभी मतदाताओं का मतदान करने के लिए आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करके मतदाताओं ने जागरूक नागरिक होने का प्रमाण प्रस्तुत किया है। श्री नामदेव समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने शांतिपूर्वक संपन्न हुए चुनाव पर संतोष प्रकट किया और सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। समिति के निवर्तमान प्रधान ओमप्रकाश लोहारिया ने पूरी चुनाव टीम एवं पोलिंग पार्टी का निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए आभार प्रकट किया। नव निर्वाचीत प्रधान जोगेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समाज ने मुझे जो उत्तरदायित्व प्रदान किया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास पूरी निष्ठा से प्रयास करूंगा।
यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी
यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत