Mahendargarh News : जेलों में बंद किशोरों की पहचान करने तथा उनके पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयास : शैलजा गुप्ता

0
138
Efforts to identify juveniles in jails and rehabilitate them: Shailja Gupta
एडीआर सेंटर में पुलिस अधिकारी, पैनल एडवोकेट, पैरा लीगल वालंटियर व चिकित्सकों के साथ बैठक करती सीजेएम शैलजा गुप्ता।

(Mahendargarh News) नारनौल। जेलों में बंद किशोरों की पहचान करने तथा उनके पुनर्वास के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने आज एडीआर सेंटर में पैनल एडवोकेट, चिकित्सकों, पैरा लीगल वालंटियर तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

श्रीमती गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय अभियान-2024 के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नालसा के मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार कैदियों को कानूनी सहायता देना व सेवाओं तक पहुंच और जेल कानूनी सहायता क्लीनिकों के कामकाज पर समीक्षा की जा रही है। इस मौके पर पुलिस अधिकारी, पैनल एडवोकेट, पैरा लीगल वालंटियर व चिकित्सकों के अलावा जेल स्टाफ मौजूद था।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन