(Mahendargarh News) नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि नशा के संबंध में सूचना जुटाने की प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा। नशा तस्करी के बारे में सूचना देने पर पुलिस की ओर से उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा। डीसी ने यह जानकारी आज लघु सचिवालय में आयोजित नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक में दी।
नशा तस्करी की सूचना पर पुलिस देगी उचित पुरस्कार : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
> उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ नियमित बैठकें करें। सभी स्कूल व कॉलेजों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए। युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के साथ जोड़े रखें। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए भी लगातार अभियान चलाया जाए।
> उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में नशे का कारोबार किसी भी सूरत में नहीं पनपने दिया जाएगा। इसके लिए ग्राम मिशन दल और वार्ड मिशन दल अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नशा पर निर्भर रोगियों व नशे की लत से ग्रस्त लोगों की पहचान के साथ ही जागरूकता अभियान भी जारी रखें।
हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाने के राज्य सरकार के सपने को साकार करने के हो रहे प्रयास
इस अभियान की सफलता के लिए उन्होंने नागरिक एवं पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य, समाज कल्याण और शिक्षा विभागों के समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाने के राज्य सरकार के सपने को साकार करने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि नशामुक्ति के लिए गांव स्तर तक प्रयास किए जा रहे हैं। गांवों से नशा खोरी में लगे नागरिकों के बारे में इनपुट लिए जा रहे हैं। पुलिस विभाग के अधिकारी युवाओं को खेलों के साथ जोड़े हुए हैं। राजस्थान के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके बार्डर पर भी चौकसी की जा रही है।
इसके अलावा उपायुक्त ने जिला में चिन्हित अपराधों को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराधों के मामले में केस की अच्छी तरह से स्टडी करके बेहतर तरीके से कोर्ट में पैरवी की जाए। ऐसे मामलों में जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास होने चाहिए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, जेल अधीक्षक संजय बांगड़, जिला न्यायवादी रमणीक यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु ने जीता गोल्ड
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी
यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत