Mahendargarh News : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक

0
119
DC Monica Gupta held a meeting regarding Independence Day celebrations
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।

(Mahendargarh News)  नारनौल। आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने अधिकारियों की बैठक ली। जिला स्तरीय समारोह स्थानीय आईटीआई मैदान में पूरे हर्षोल्लास व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा।

 हर्षोल्लास व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर अधिकारी अभी से तैयारीयों में जुट जाएं। हर वर्ष की तरह इस बार भी जिला में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विभिन्न स्कूल व कॉलेज के बच्चे देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाली टीमों का चयन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में एसडीएम नारनौल, नगराधीश तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शामिल रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास भी 8 से 12 अगस्त तक किया जाएगा। इस बार संस्कृतिक कार्यक्रमों की मुख्य थीम “एक पेड़ मां के नाम” रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश की विभिन्न सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।
इसके अलावा पुलिस तथा स्कूलों व कॉलेज के बच्चे मार्च पास्ट व परेड में हिस्सा लेंगे इसके लिए स्थानीय आईटीआई मैदान में 10 से 12 अगस्त तक पूर्व अभ्यास कराया जाएगा। आगामी 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। डीसी ने कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारियों के लिए जिम्मेदारियां तय की।

13 अगस्त को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस), एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह तथा नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत