(Mahendargarh News) नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में रोड सेफ्टी एवं स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने चिंहित किए गए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करके उन पर निर्धारित समय में कारवाई के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे होने पर 1033 पर करें डायल, तुरंत मिलेगी मदद
डीसी ने निर्देश दिए कि अधिकारी समय-समय पर स्कूल बसों का औचक निरीक्षण करें। अगर कहीं भी स्कूल बसों में कमी है तो उसे बच्चों को निर्धारित गंतव्य पर पहुंचने के बाद इंपाउंड किया जाए। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे होने पर 1033 पर डायल करें। यह नंबर आपातकालीन सेवाओं के लिए आरक्षित है और इसका उपयोग सड़क दुर्घटनाओं में मदद के लिए किया जा सकता है। इस पर आवश्यक मदद प्रदान की जाती है। इस दौरान लोकेशन और हादसे की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा डीसी ने जिला नगर योजनाकार की डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फोर्स कमेटी, डीआईसी, सक्षम, नेहरू युवा केंद्र व डिस्ट्रिक्ट लेवल टेलीकॉम कमेटी तथा आत्मा स्कीम से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक भी ली।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा आईएएस, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, आरटीए मनोज कुमार, नगराधीश मंजीत सिंह तथा डीएसपी हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा